Free Lipid Camp 2020
- Sampurna Diagnostics
- Nov 24, 2020
- 1 min read
5 हजार लोगों की मुफ्त जांच, मैसेज पर रिपोर्ट भेजी
रोबोटिक पैथोलॉजी लैब में करीब 5 हजार लोगों की निःशुल्क लिपिड प्रोफाइल जांच की गई। 22 नवंबर से 24 नवंबर तक 18 स्थानों पर लगाए शिविर में यह जांच की गई। डॉ. आरके सोडानी व डॉ. साधना सोडानी ने कहा शिविर टेनिस क्लब, यशवंत क्लब, रेस कोर्स रोड, परदेशीपुरा, मेघदूत गार्डन, कालानी नगर, बांगड़दा, अन्नपूर्णा, मनीष बाग कॉलोनी, निपानिया, मतलानी गार्डन, सपना संगीता, पूज्य जैकबआबाद सिंधी पंचायत समाज आदि जगह लगाए गए। सभी को मैसेज पर रिपोर्ट भी भेज दी गई।



Comments